Aloo French Fries Recipe in Hindi | आलू फ्रेंच फ्राइज रेसिपी इन हिंदी

Hello Guys आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग में आज मै आपको Aloo French Fries Recipe in Hindi में बनाना सिखाऊंगी। आप सबको पता होगा की French Fries सभी को खाने में बहुत अच्छे लगते है। तो चलिए नीचे दिए गए मेरी रेसिपी को पूरा पढ़िए और सही से फोटोज को Step By Step देखखर French Fries बनाइये।

French Fries Recipe in Hindi Ingredients

  1. 4 मीडियम साइज़ के आलू
  2. फ्राई करने के लिए तेल
  3. थोडा सा मक्की का आटा

French Fries Recipe in Hindi

फ्रेंच फ्राइज बनाने के लिये बड़े बड़े आलू मिल गये है कभी छोटे भी हो आलू तो चलेगा। हमारे फिंगर चिप तो बन जायेगे। बस आलू की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिये जैसे इस टाइम मार्किट में जो आलू आ रहे है वो दो तरीके के आ रहे है

एक तो वाइट, वाइट आलू बिलकुल ना ले। चिपस, फिंगर चिपस या सिमिले  बनाये तो इसके लिये मिट्टी वाले आलू ही लेने है। इन आलू में शुगर कम होती है और क्वालिटी ज्यादा अच्छी होती है तो यहाँ पर मिट्टी वाले आलू लिये है

French Fries Recipe in Hindi
French Fries Recipe In Hindi

इनको अच्छे से वश कर लेगे और छिल लेगे।  फिर बनायेगे फिंगर चिपस तो अब आलू छिल लिये है

French Fries Recipe in Hindi
Aloo French Fry Recipe In Hindi

अब आलू को नाइफ की मदद से सभी साइड से  इस प्रकार से काट लीजिये।

French Fries Recipe in Hindi
Aloo French Fries Recipe In Hindi

अब आप कहेगे की इतना आलू वेस्ट कैसे करे पर क्या होता है की बच्चो को सेम शेप ना मिले तो बच्चे कहते है की फिंगर चिपस वैसे नहीं है जैसे मार्किट में मिलते है। कटे हुऐ आलू को एक बाउल में डाल कर रख दीजिये।

French Fries Recipe in Hindi
French Fries Recipe in Hindi

आलू को लम्बाई में काट लो

French Fries Recipe in Hindi
Crispy French Fries Recipe In Hindi

और इसकी पतली पतली स्लाइड काट लो जैसे आप को फिंगर चिपस के लिये चाहिये।

French Fries Recipe in Hindi
French Fries Recipe At Home In Hindi

इस टाइप से फिंगर चिपस बना लेते है।

French Fries Recipe in Hindi
French Fries Recipe In Hindi

अब दोनों आलू को अच्छे से वोश कर लिया है

French Fries Recipe in Hindi
Aloo French Fry Recipe In Hindi

क्योंकि आलू बड़े थे तो फिंगर चिपस भी बड़े बनेगे और आलू छोटे होगे तो फिंगर चिपस भी छोटे बनेगे। शेप एकदम परफेक्ट होनी चाहिये।

French Fries Recipe in Hindi
Aloo French Fries Recipe In Hindi

गैस पर एक पैन में पानी उबलने के लिये

French Fries Recipe in Hindi
French Fries Recipe in Hindi

और इसमें घड़ी देखकर 2 मिनट के लिये आलू को डाल कर उबाल लीजिये।

French Fries Recipe in Hindi
Crispy French Fries Recipe In Hindi

जितनी पैन में आये उतने ही आलू डालने है।

French Fries Recipe in Hindi
French Fries Recipe At Home In Hindi

2 मिनट के बाद एक नैपकिन पर निकाल लेगे।

French Fries Recipe in Hindi
French Fries Recipe In Hindi

ये भी बतायेगे की किस स्टेज पर फ्रीज़ में रखना है जैसे बच्चो को टिफिन में देना है निकाल कर फ्रीई या बेक  कर लेते है तो वो हम कर सकेगे। अब इसको अच्छे से फैला लेगे

French Fries Recipe in Hindi
Aloo French Fry Recipe In Hindi

और अच्छे से सुखा लेगे इसके ऊपर नैपकिन या पेपर नैपकिन रख दीजिये या ऐसे ही सुखने के लिये छोड़ दीजिये।

French Fries Recipe in Hindi
Aloo French Fries Recipe In Hindi

अब एक कढाई में तेल गर्म कर लेगे

French Fries Recipe in Hindi
French Fried Rice Recipe In Hindi

और इसमें थोड़े-थोड़े आलू डाल देगे

French Fries Recipe in Hindi
Crispy French Fries Recipe In Hindi

ओर हल्का सा फ्रीई करके निकाल लेगे।

French Fries Recipe in Hindi
French Fries Recipe in Hindi

हल्का सा फ्रीई होने के बाद इसे प्लेट में निकाल लेते है। इस टाइम ज्यादा फ्रीई नहीं करना है।

French Fries Recipe in Hindi
French Fries Recipe At Home In Hindi

सारे फिंगर चिपस को फ्रीई कर लेगे।

French Fries Recipe in Hindi
French Fries Recipe In Hindi

अब इनको ठंडा करने के लिये रख देगे

French Fries Recipe in Hindi
Aloo French Fry Recipe In Hindi

और आप को जब खाने हो तब क्रिस्पी फ्रीई कर लेगे क्योंकि अब इसमें कोई जान नहीं है। 2 मिनट इसको उबाला ओर ये एकदम करांची है लेकिन फिर भी वाइट है ये होती है

French Fries Recipe in Hindi
Aloo French Fries Recipe In Hindi

आलू की क्वालिटी इतना लम्बा प्रोसेस करने के बाद भी आलू खड़ा सा और सॉफ्ट लग रहा है। अब इसको पूरा ठंडा हो जाने दीजिये।

French Fries Recipe in Hindi
Crispy French Fries Recipe In Hindi

अगर आप को फ्रीज़र में रखना है तो आप इसे कॉर्न फ्लौर या चावल के आटे में लपेट कर रख दीजिये और जब खाना हो तब फ्रीई कर लीजिये। पहले इसको प्लेट में  करके फ्रीज़र में रख दो ओर जब ये पुरे टाईट हो जाये तो इसे बॉक्स या पोलिबग में रख देगे। इसको 1 महिने के लिये रख सकते है और जब मन करे फ्रीई करके खा ले।

French Fries Recipe in Hindi
French Fries Recipe At Home In Hindi

अब इसको फिनाली फ्रीई करते है

French Fries Recipe in Hindi
French Fries Recipe In Hindi

ये देखिये कितना बढ़िया फिंगर चिपस बन रहे है

French Fries Recipe in Hindi
Aloo French Fry Recipe In Hindi

कोई कॉर्न फ्लौर यूज़ नहीं किया  है तब आप इसे रखे तभी कॉर्न फ्लौर का यूज़ करे।  अगर आप अभी खा रहे है तो कॉर्न फ्लौर की जरूरत नहीं है। इसी कलर की हमे फिंगर चिपस चाहिये होती है

French Fries Recipe in Hindi
Aloo French Fries Recipe In Hindi

अब इनको एक प्लेट में निकाल लेगे।

French Fries Recipe in Hindi
Crispy French Fries Recipe In Hindi

बच्चो को खुस करने के लिये ऐसे  बॉक्स में डाल कर दे इसे किसी भी चीज में सर्वे कर सकते है।

French Fries Recipe in Hindi
French Fries Recipe At Home In Hindi

आप के फिंगर चिपस बनकर तैयार है। अब तक इसमें कोई भी नमक यूज़ नहीं किया है कोई भी नमक, मसाला, चाट मसाला, पुदीना पाउडर जो भी मन चहा मसाला डाल दीजिये। आप इसे फ्रीज़र में स्टोर करे  भी रख सकते है और फ्रेश खाने है तो कॉर्न फ्लौर का यूज़ नहीं करना है।

French Fries Recipe in Hindi
French Fries Recipe In Hindi

आप इंस्टाग्राम पर जाकर French Fries की ओर भी की फोटोज को देख सकते है। आगे और भी रेसिपीज देखने के लिए हमारे ब्लॉग Recipe In Hindi Guide से जुड़े रहिये। If you want to read about the famous National Football Athlete Isiah Pacheco Ethnicity on the web WikiBioStars.

Leave a Comment