Idli Batter Recipe in Hindi | Soft Idli Batter Recipe in Hindi

Hello Guys आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग में आज मै आपको Idli Batter Recipe in Hindi में बनाना सिखाऊंगी। आप सबको पता होगा की Idli सभी को खाने में बहुत अच्छी लगती है। तो चलिए नीचे दिए गए मेरी रेसिपी को पूरा पढ़िए और सही से फोटोज को Step By Step देखखर Idli बनाइये।

Idli Batter Recipe in Hindi Ingredients

  1. 2 बाउल राइस
  2. 1/2 बाउल उड़द डाल
  3. 1/2 चम्मच मेथी दाना
  4. 1/4 बाउल साबूदाना

Idli Batter Recipe in Hindi

इडली का बेटर बनाने के लिये 2 कटोरी राइस जो नार्मल राइस होता है वैसे इडली का राइस अलग आता है पर आप नार्मल राइस ले सकते है

Idli Batter Recipe in Hindi
Idli Batter Recipe In Hindi

और ½ कटोरी उड़द की दाल अगर आप 4 कटोरी राइस लेगे तो 1 कटोरी उड़द की दाल लेगे और 1 कटोरी उड़द दाल लेगे तो 1 चम्मच मेथी दाने इसका रेसो आप को ध्यान रखना है तो यहाँ पर ½ कटोरी उड़द डाल ली है

Idli Batter Recipe in Hindi
Soft Idli Batter Recipe In Hindi

तो ½ चम्मच मेथी दाने लेगे

Idli Batter Recipe in Hindi
Rava Idli Batter Recipe In Hindi

और ¼ कटोरी साबूदाना लिया है जो खिचड़ी बनाने वाला साबूदाना होता है वही लिया है

Idli Batter Recipe in Hindi
Idli Batter Recipe In Hindi

इन सब को पानी में भिगो दिया है जिसे इडली बहुत ज्यादा सॉफ्ट, स्पंजी और वाइट कलर की बनती है। इन सब चीजों को 4 से 5 घंटे के लिये भिगो दिया था। अब इसे पिस लेते है। इसे अच्छे से धो लिया है और अब इसका पानी ड्रेन आउट कर लेते है

Idli Batter Recipe in Hindi

और थोडा थोडा सा जितना जरूरत होगी पिसने के लिये क्योंकि पिसने के लिए पानी तो डालना है लेकिन बहुत ज्यादा नहीं इसी में मेथी दाना डाल देगे।

Idli Batter Recipe in Hindi
Soft Idli Batter Recipe In Hindi

इसे बहुत ही बढ़िया तरीके से पिस लिया है। अब इसे बाउल में निकाल लेते है

Idli Batter Recipe in Hindi
Rava Idli Batter Recipe In Hindi

जितने पानी की जरूरत थी उतना पानी डाला और इस तरीके का पेस्ट बना लिया है।

Idli Batter Recipe in Hindi
Idli Batter Recipe In Hindi

अब चावल को पिस लेते है चावल के साथ साबूदाने को भी पिस लेगे। इसमें भी जितना पानी लगेगा उतना में डालूगी। पेस्ट बना लेगे

Idli Batter Recipe in Hindi
Soft Idli Batter Recipe In Hindi

ये देखिये साबूदाने की वजह से कितना वाइट लग रहा है।

Idli Batter Recipe in Hindi
Rava Idli Batter Recipe In Hindi

इसे बनाने के लिए रेशों का ध्यान रखना है। दूसरी ट्रिक सर्दियों में फर्मेंटेशन के टाइम नमक ना डाले। नमक को फर्मेंटेशन के बाद ही डाले लेकिन गर्मियों में फर्मेंटेशन के टाइम पर ½ चम्मच नमक डालदे अगर आप नमक नहीं डालेगे तो ओवर फर्मेंटेशन से गडबड हो जाती है फर्मेंटेशन ना होना भी और ओवर फर्मेंटेशन हो तो वो भी गडबड होता है।

उसे इसमें खट्टे पन की स्मेल आती है तो वो नहीं आनी चाहिये तो गर्मियों के टाइम इसमें ½ चम्मच नमक डाल देगे और फर्मेंटेशन के बाद इसे फ्रिज़ में रख देगे। इसे फ्रिज में रखने के बाद 4 दिन तक थोडा थोडा बेटर यूज़ कर सकते है।

अब इसमे ½ चम्मच नमक डाल देगे

Idli Batter Recipe in Hindi
Idli Batter Recipe In Hindi

इसे मिक्स कर देगे

Idli Batter Recipe in Hindi
Rava Idli Batter Recipe In Hindi

इसे एक बर्तन में निकाल लेगे।

Idli Batter Recipe in Hindi
Soft Idli Batter Recipe In Hindi

बर्तन थोडा बड़ा लेना है ताकि जब यह फर्मेंटेशन हो जाए तो इसे जगह मिले और कोई परेशानी ना हो। इस मिश्रण को इस बर्तन में रख लिया है।

Idli Batter Recipe in Hindi
Idli Batter Recipe In Hindi

इसे ढ़ककर रख देगे ताकि यह फेर्मेंट हो जाये और अब ये फेर्मेंट हो जायेगा तो इसे फ्रिज़े में रख देगे।

Idli Batter Recipe in Hindi
Soft Idli Batter Recipe In Hindi

ये अच्छे से फेर्मेंट हो गया है बर्तन को आधा भरकर रखा था अब ये पूरा भर गया है।

Idli Batter Recipe in Hindi
Rava Idli Batter Recipe In Hindi

मैने इसको रात में देखा था तो ये अच्छे से फेर्मेंट हो गया था तो मैने इसे फ्रिज में रख दिया था अगर आप ने इसे लेट नाईट बनाया है और सुबह आप इसे देखे की ये अच्छे से फ्रेमेंट हो गया है तो इसे फ्रिज में रख देगे चाहे आप उसी समय बनाये या आप इसे दोपहर के समय बनाये इसका रिजल्ट बहुत अच्छा आयेगा। इसकी फर्मेंटेशन बहुत अच्छे से हो गयी है।

Idli Batter Recipe in Hindi
Idli Batter Recipe In Hindi

यहाँ पर अगर इसे थोड़ी देर ओर रख देगे तो यह ज्यादा फेर्मेंट हो जायेगा। ये ज्यादा फेर्मेंट नहीं होना चाहिये इतना ही सही है। अब इसे थोडा सा चला देते है। जिससे  ये अच्छे से मिक्स हो जायेगा।

Idli Batter Recipe in Hindi
Soft Idli Batter Recipe In Hindi

अब जितनी इडली बनानी है उतना बेटर एक बाउल में निकाल लेते है। इस बेटर से इडली और उत्तमा दोनों बना सकते है इसे कई चीजों को बना सकते है।

Idli Batter Recipe in Hindi
Rava Idli Batter Recipe In Hindi

अब बचे हुए बेटर को कवर करके फ्रिज़े में रख देगे। इसे हम 3 से 4 दिन तक यूज़ कर सकते है। जब आप बचे हुए बेटर से इडली बनाए तो उसमे नमक डाल लेगे क्योंकि फ्रिज़े में रखने से भी उसमे खट्टा पन आ जायेगा।

ये मेरे पास इडली मेकर है आप के पास जो है वो यूज़ का लीजिये।

Idli Batter Recipe in Hindi
Idli Batter Recipe In Hindi

अब इसे तेल से ग्रीश कर लेते है

Idli Batter Recipe in Hindi
Soft Idli Batter Recipe In Hindi

अब इस बेटर को इडली मेकर में डाल देगे। इसमें इनो या बेकिंग सोडा नहीं डालेगे क्योंकि ये बहुत अच्छे से फेर्मेंट हो गया है।

Idli Batter Recipe in Hindi
Rava Idli Batter Recipe In Hindi

एक बर्तन को ढ़ककर उसमे पानी को उबलने के लिए रख दिया है।

Idli Batter Recipe in Hindi
Idli Batter Recipe In Hindi

पानी अच्छे से उबल गया है। अब इसमें इडली मेकर मेकर को रख देते है। गैस का फ्लेम हाई करके 10 से 12 मिनट इसे पकने देगे।

Idli Batter Recipe in Hindi
Soft Idli Batter Recipe In Hindi

अब इसे चेक कर लेते है। ये अच्छे से फूल गई है।चाकू को इडली के अंदर डाल कर

Idli Batter Recipe in Hindi
Rava Idli Batter Recipe In Hindi

बहार निकाल लेगे ये एकदम आप निकला है तो ये एकदम परफेक्ट पक गई है। गैस को बंद कर देगे।

Idli Batter Recipe in Hindi
Idli Batter Recipe In Hindi

2 मिनट बाद इसे निकाल कर ठंडा होने के लिए रख देगे ओर फिर हम इडली निकाल लेगे। अब इसे स्पैचुला की मदद से इडली को भर निकाल लेगे।

Idli Batter Recipe in Hindi
Soft Idli Batter Recipe In Hindi

ये बहुत ही सॉफ्ट बनी है तो टेस्टी, सोफ्टी और स्पंजी इडली बनकर तैयार है।

Idli Batter Recipe in Hindi
Rava Idli Batter Recipe In Hindi

आप इंस्टाग्राम पर जाकर Kheer की ओर भी की फोटोज को देख सकते है। आगे और भी रेसिपीज देखने के लिए हमारे ब्लॉग Recipe In Hindi Guide से जुड़े रहिये।

Leave a Comment