Gulgule Recipe in Hindi – Meethe Gulgule Recipe In Hindi

Hello Guys आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग में आज मै आपको Gulgule Recipe in Hindi में बनाना सिखाऊंगी। आप सबको पता होगा की Gulgule सभी को खाने में बहुत अच्छी लगते है। ज़्यादातर गुलगुले सभी के यहाँ त्योहारों पर ही बनते है। तो चलिए नीचे दिए गए मेरी रेसिपी को पूरा पढ़िए और सही से फोटोज को Step By Step देखखर Gulgule बनाइये।

Gulgule Recipe in Hindi Ingredients

  1. 1 कप गेहूं का आटा
  2. ¼ कप चीनी
  3. 1 कप पानी
  4. तेल

Gulgule Recipe in Hindi

गुलगुल्ले ब्नानेज के लिए  1 कप गेहूं  का आटा लेना है,

Gulgule Recipe in Hindi
Gulgule Recipe In Hindi

¼ कप चीनी में

Gulgule Recipe in Hindi
Recipe Of Gulgule In Hindi

½ कप पानी

Gulgule Recipe in Hindi
Recipe Of Gulgule In Hindi

डालकर चीनी को अच्छे से घुलने तक मिला लेगे।

Gulgule Recipe in Hindi
Gulgule Ki Recipe In Hindi

मापने के लिए एक ही कप या कटोरी का यूज़ करे अगर आप ज्यादा मीठा खाना पसंद करते है तो आप इसमें थोड़ी ओर चीनी डाल सकते है चीनी अच्छे से घुल चुकी है।

Gulgule Recipe in Hindi
Gulgule Recipe With Sugar In Hindi

अब आटे में चीनी का पानी डालकर

Gulgule Recipe in Hindi
Meethe Gulgule Recipe In Hindi

इसे अच्छे से मिक्स कर लेगे

Gulgule Recipe in Hindi
Gulgule Recipe In Hindi

इसे तब तक मिक्स करना है जब तक की आटे की सभी गुठलिया  खत्म न हो जाये मैने इसे अच्छे से मिक्स कर लिया है।

Gulgule Recipe in Hindi
Recipe Of Gulgule In Hindi

अभी हमारा मिश्रण तैयार नहीं हुआ है क्योंकि घोल अभी गाढ़ा है इसमें ½ कप पानी ओर डालेगे

Gulgule Recipe in Hindi
Gulgule Ki Recipe In Hindi

इसे लगातार चलाते हुए अच्छे से फैट लेगे

Gulgule Recipe in Hindi
Gulgule Recipe With Sugar In Hindi

इस घोल को तैयार करने में पूरा 1 कप पानी लगा है ½ कप पानी चीनी को घोलने में यूज़ किया था और ½ कप पानी अभी यूज़ किया है ये देखिये हमारा घोल बनकर तैयार हो गया है।

Gulgule Recipe in Hindi
Meethe Gulgule Recipe In Hindi

आप देख सकते है की घोल कितना गाढ़ा है इस घोल को ज्यादा पतला नहीं करना है नहीं तो हमारे गुलगुल्ले अच्छे से फुलेगे नहीं और चपटे हो जायेगे।

Gulgule Recipe in Hindi
Gulgule Recipe In Hindi

अब इस घोल को 20 मिनट के लिए रख देगे 20 मिनट हो चुके है घोल को एक बार ओर अच्छे से फैट लेगे ध्यान रहे अगर आप ने घोल को अच्छे से नहीं फैटा है तो आप के गुलगुल्ले अच्छे से नहीं फुलेगे घोल बनकर तैयार हो गया है।

Gulgule Recipe in Hindi
Recipe Of Gulgule In Hindi

अब इसे फ्राई कर लेगे फ्राई करने के लिये एक कढ़ाई में तेल गर्म कर लिया है।

Gulgule Recipe in Hindi
Gulgule Ki Recipe In Hindi

अगर आप को इस बात का अनजादा नहीं है कि तेल गर्म हुआ है या नहीं तो आप थोडा सा घोल तेल में डालकर चेक कर ले।

Gulgule Recipe in Hindi
Gulgule Recipe With Sugar In Hindi

आप देख सकते है कि घोल ऊपर तैरने लगा है इसका मतलब यह है की तेल अच्छे से गर्म हो गया है।

Gulgule Recipe in Hindi
Meethe Gulgule Recipe In Hindi

अब 1 चम्मच की सहायता  से थोडा थोडा सा घोल लेगे ओर इस तरह से तेल में डालते जाएगे।

Gulgule Recipe in Hindi
Gulgule Recipe In Hindi

हम उतना ही घोल डालेगे जितना की एक बार में हम आसानी से फ्राई कर सके

Gulgule Recipe in Hindi
Recipe Of Gulgule In Hindi

इसे तलने के लिए तेल अच्छे से गर्म होना चाहिये इसे फ्राई करने के लिए गैस का मीडियम फ्लेम रखना है क्योंकि हम इन्हें तेज गैस पर फ्राई करेगे तो ये अंदर कच्चे  रह जायेगे गुलगुले ऊपर तेल में तैरने लगे है।

Gulgule Recipe in Hindi
Gulgule Ki Recipe In Hindi

इसका मतलब यह है कि एक तरफ से अच्छे सुनहरे हो गये है अब इसे पलट लेगे

Gulgule Recipe in Hindi
Gulgule Recipe With Sugar In Hindi

दूसरी साइड से भी अच्छा सुनहरा होने तक फ्राई कर लेगे हमारे गुलगुले दोनों साइड से अच्छे सुनहरे हो गये है।

Gulgule Recipe in Hindi
Meethe Gulgule Recipe In Hindi

अब इसे एक प्लेट में टिशु पेपर के ऊपर निकाल लेगे

Gulgule Recipe in Hindi
Gulgule Recipe In Hindi

ये देखिये चम्मच से कुछ गुलगुले बनाये थे और अब कुछ गुलगुले हाथ से बनायेगे अब थोडा थोडा सा मिश्रण हाथ में लेगे ओर तेल में डालते जायेगे।

Gulgule Recipe in Hindi
Recipe Of Gulgule In Hindi

आप को जो तरीका आसन लेगे उस तरीके से गुलगुल्लो  को बना सकते है आप चाहे तो इसे चम्मच से या फिर हाथ से भी इस प्रकार बना सकते है हाथ से बनाये और चम्मच से बनाये गुलगुल्लो में आकार का अंतर होता है हाथ से बनाये गुलगुले घोल बनते है।

गुलगुल्लो को दोनों साइड से अच्छा सुनहरा होने तक फ्राई कर लेना है।

Gulgule Recipe in Hindi
Gulgule Ki Recipe In Hindi

ये गुलगुल्ले चीनी के बनाये है यदि आप गुड़ के बनाते है तो गुलगुल्ले इसे ज्यादा लाल बनते है ये देखिये गुलगुल्ले दोनों साइड  से अच्छे सुनहरे हो गये है।

Gulgule Recipe in Hindi
Gulgule Recipe With Sugar In Hindi

इसे प्लेट में निकाल लेगे प्लेट में निकालने से पहले कर्ची को साइड में रोख़ लेगे ताकि एक्स्ट्रा तेल कढ़ाई में वापस चला जाये।

Gulgule Recipe in Hindi
Meethe Gulgule Recipe In Hindi

ये देखिये  स्वादिष्ट मीठे गुलगुल्ले बनकर तैयार है

Gulgule Recipe in Hindi
Gulgule Recipe In Hindi

गुलगुल्ले बनाते समय ध्यान रखना है की घोल ज्यादा गाढ़ा ना हो यदि घोल ज्यादा गाढ़ा होगा तो ये अंदर से स्पंजी नहीं होगे तो हमारे स्वादिष्ट गुलगुल्ले बनकर तैयार है।

Gulgule Recipe in Hindi
Recipe Of Gulgule In Hindi

आप इंस्टाग्राम पर जाकर Gulgule की ओर भी की फोटोज को देख सकते है। आगे और भी रेसिपीज देखने के लिए हमारे ब्लॉग Recipe In Hindi Guide से जुड़े रहिये।

Leave a Comment