Kheer Recipe in Hindi | Chawal Ki Kheer Recipe in Hindi

Hello Guys आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग में आज मै आपको Kheer Recipe in Hindi में बनाना सिखाऊंगी। आप सबको पता होगा की Kheer सभी को खाने के साथ बहुत अच्छी लगती है। तो चलिए नीचे दिए गए मेरी रेसिपी को पूरा पढ़िए और सही से फोटोज को Step By Step देखखर Kheer बनाइये।

Kheer Recipe in Hindi Ingredients

  1. 1 लीटर फुल क्रीम दूध
  2. 1/4 कप यानि 50 ग्राम चावल
  3. 2 चम्मच सुखा हुआ नारियल
  4. थोड़े से बादाम
  5. थोड़ी सी किशमिश
  6. 1/2 चम्मच इलायची पाउडर
  7. 1/4 कप यानि 50 ग्राम शुगर

Kheer Recipe in Hindi

खीर बनाने के लिए ऐसा बर्तन लेंगे जिस का तला थोड़ा सा भारी हो और थोड़ा सा बड़ा बर्तन भी होना चाहिए।

Kheer Recipe in Hindi
Kheer Recipe In Hindi

अगर 1 लीटर दूध की खीर बना रहे हैं तो बर्तन ऐसा हो जिसमें 2 लीटर दूध आ जाए। एक बार थोड़ा पानी डाल कर धो लेंगे।

Kheer Recipe in Hindi
Makhane Ki Kheer Recipe In Hindi

पानी को हटा देंगे। इससे हमारे बर्तन में पानी की एक लेयर आ जाती है और दूध जब उबलता है, वह  जलता नहीं है। मतलब कढ़ाई में लगता नहीं है।

Kheer Recipe in Hindi
Chawal Ki Kheer Recipe In Hindi

1 लीटर दूध है, फुल क्रीम दूध है। गैस ऑन कर देते। और दूध में उबाल आने देते है।

Kheer Recipe in Hindi
Kheer Ki Recipe In Hindi

दूध में उबाल आ गया है।

Kheer Recipe in Hindi
Kheer Recipe In Hindi Rice

इसे अब हम चला देंगे और जब दूध चलाएंगे तो हमेशा स्पैचुला  को कढ़ाई के तले में ले जाते हुए चलाएंगे क्योंकि कढ़ाई के तले में दूध बिल्कुल नहीं लगना चाहिए।

Kheer Recipe in Hindi
Milk Kheer Recipe In Hindi

खीर  में डालने के लिए हमने ¼ कप चावल लिए हैं। एकदम छोटे वाले चावल है। खीर या खिचड़ी के लिए यह वाले चावल लिए जाते हैं। यह चावल बहुत जल्दी गल जाते हैं।

Kheer Recipe in Hindi
Chawal Kheer Recipe In Hindi

¼ कप चावल हमने आधे घंटे पहले पानी में अच्छी तरीके से धोकर भिगो दिए थे।

Kheer Recipe in Hindi
Special Kheer Recipe In Hindi

तो भीगे हुए चावल काफी नरम हो गए हैं। चावलों को भीगोना बहुत जरूरी है ताकि वह दूध में आसानी से जल्दी से गल जाये।

Kheer Recipe in Hindi
Dry Fruit Kheer Recipe In Hindi

इसको थोड़ी थोड़ी देर में चलाते हुए दूध के गाढ़ा होने तक चावलों के दूध में अच्छे तरीके से मिलने तक हम इसे पकाते रहेंगे तो ध्यान इतना ही रखना है कि हर 1 या 2 मिनट में खीर को चलाते रहना है।

Kheer Recipe in Hindi
Easy Kheer Recipe In Hindi

खीर को पकते हुए 10 मिनट हो गए हैं। हम ऐसे थोड़ी थोड़ी देर में चलाते जा रहे हैं और अभी हम देखें तो चावल थोड़े थोड़े फूल गए हैं।

Kheer Recipe in Hindi
Kheer Recipe In Hindi

दूध को पकाते समय उसके ऊपर बार-बार मलाई आती रहती है

Kheer Recipe in Hindi
Makhane Ki Kheer Recipe In Hindi

जब  हम इसे चलाते हैं तो यह मलाई इसमें घुल जाती है और मलाई को हमें दूध में गोल ना ही है। इसे दूध गाढ़ा होता है।

Kheer Recipe in Hindi

इसे पकाते हुए 15 मिनट हो चुके हैं। अभी हम यह चावल देखे तो ये ऑलमोस्ट पक गए हैं। लेकिन दूध में अभी मिल नहीं रहे हैं

Kheer Recipe in Hindi
Chawal Ki Kheer Recipe In Hindi

और इसी स्टेज पर हम डालेंगे। ड्राइड फ्रूट्स हमने बारीक नारियल काट लिया है। 2 छोटे चम्मच नारियल डाल देंगे

Kheer Recipe in Hindi
Kheer Ki Recipe In Hindi

और 2 छोटे चम्मच बारीक कटे हुए बादाम,

Kheer Recipe in Hindi
Kheer Recipe In Hindi Rice

2 छोटे चम्मच किशमिश

Kheer Recipe in Hindi
Milk Kheer Recipe In Hindi

और अब हम इसे फिर से बिल्कुल उसी तरीके से थोड़ी थोड़ी देर में चलाते हुए इनको कुक करेंगे। खीर और ड्राई फुट का कोई नियम नहीं है खीर को आप बिना ड्राइड फ्रूट्स डाले सिर्फ चावल और इलायची पाउडर डालकर भी बना सकते हैं। बहुत अच्छी खीर बनती है ड्राई फ्रूट आपको जितनी डालने उतने डाल सकते हैं जो ड्राई फ्रूट पसंद हो, वह डाल दीजिए जो नहीं पसंद है उसे हटा दीजिए। घर में जो भी ड्राई फ्रूट हो नारियल मखाने जो भी डालना चहाते हैं डाल सकते है खीर आपकी पसंद की बन रही है और आप अपने अनुसार ड्राई फ्रूट डालकर बना सकते हैं।

Kheer Recipe in Hindi
Chawal Kheer Recipe In Hindi

चावल और दूध हिल मिल गए हैं और खीर भी बनकर तैयार हो गई है। हमने चावल डालने के बाद 35 मिनट तक कुक किया है क्योंकि हम इसे लो मीडियम गैस पर बना रहे हैं तो खीर बन चुकी है

Kheer Recipe in Hindi
Special Kheer Recipe In Hindi

अब इसमें डालेंगे। ¼ छोटा चम्मच इलायची पाउडर, इलायची पाउडर खीर में बहुत अच्छी खुशबू और टेस्ट आता है

Kheer Recipe in Hindi
Special Kheer Recipe In Hindi

और 4 बड़े चम्मच चीनी। चीनी अपने टेस्ट के अनुसार थोड़ी सी कम ज्यादा कर सकते हैं।

Kheer Recipe in Hindi
Dry Fruit Kheer Recipe In Hindi

ओर अब इन्हे मिला देते हैं।

Kheer Recipe in Hindi
Easy Kheer Recipe In Hindi

हम इसे ढक देते और फिल्म बंद कर देते हैं और 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ देते हैं।

Kheer Recipe in Hindi
Kheer Recipe In Hindi

5 मिनट हो गए। हमारी खीर बन कर तैयार है। एकदम गाड़ी मलाईदार खीर बनी है और अब देखे चावल और दूध को तो साथ साथ चल रहे हैं।

Kheer Recipe in Hindi
Makhane Ki Kheer Recipe In Hindi

इसके ऊपर हम थोड़े से बादाम डालकर खीर की गार्निश कर देते हैं।

Kheer Recipe in Hindi
Chawal Ki Kheer Recipe In Hindi

खीर सर्वे करने के लिए तैयार है। आपको यह खीर बहुत पसंद आएगी और इतनी खीर परिवार के 3 से 4 सदस्यों को परोसी जा सकती है। बनाते समय थोड़ा ध्यान रखना है। चावल छोटे वाले लीजिए और उन्हें पूरे आधा घंटे भिगो कर ले लीजिए।

Kheer Recipe in Hindi
Kheer Ki Recipe In Hindi

इससे क्या होता है, चावल सॉफ्ट हो जाते हैं। जल्दी से पक जाते हैं और दूध के साथ फटाफट से हिल  मिल जाते हैं। जब खीर पक रही हो तो उसे थोड़ी थोड़ी देर बाद चलाते रहना चाहिए। बहुत अच्छी खीर बनकर तैयार हो गयी है।

Kheer Recipe in Hindi
Kheer Recipe In Hindi Rice

आप इंस्टाग्राम पर जाकर Kheer की ओर भी की फोटोज को देख सकते है। आगे और भी रेसिपीज देखने के लिए हमारे ब्लॉग Recipe In Hindi Guide से जुड़े रहिये।

Leave a Comment