Macaroni Recipe in Hindi | Macaroni Pasta Recipe in Hindi

Hello Guys आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग में आज मै आपको Macaroni Recipe in Hindi में बनाना सिखाऊंगी। आप सबको पता होगा की Macaroni सभी को खाने में बहुत अच्छी लगती है । तो चलिए नीचे दिए गए मेरी रेसिपी को पूरा पढ़िए और सही से फोटोज को Step By Step देखखर Macaroni बनाइये।

Macaroni Recipe in Hindi Ingredients

  1. 1 कप मैकरोनी
  2. 4 से 6 लहसुन की कलिया
  3. 1 मीडियम साइज़ का प्याज
  4. 1/4 कप मशरूम
  5. 1/4 शिमिला मिर्च
  6. 1/4 कप गाजर
  7. 1 बड़ी चम्मच विनेगर
  8. 1 बड़ी चम्मच सोया सॉस
  9. 2 बड़े चम्मच टमाटर केचप
  10. 1 बड़ी चम्मच रेड चिल्ली सॉस
  11. 1/4 हरी प्याज
  12. 3 बड़ी चम्मच कुकिंग ऑइल
  13. स्वाद अनुसार नमक

Macaroni Recipe in Hindi

आज हम बनाने जा रहे चाइनीस स्टाइल मैक्रोनी पास्ता, जिसे बनाना बहुत आसान है। चाइनीस स्टाइल मैक्रोनी पास्ता बनाने के लिए एक पैन में पानी गर्म करें

Macaroni Recipe in Hindi
Macaroni Recipe In Hindi

और उसमें थोड़ा सा नमक

Macaroni Recipe in Hindi
Macaroni Pasta Recipe In Hindi

और तेल डाल देंगे।

Macaroni Recipe in Hindi
How To Make Macaroni In Hindi Recipe

पानी को अच्छे से उबल आने दे

Macaroni Recipe in Hindi
Masala Macaroni Recipe In Hindi

जैसे ही पानी में उबाल आ जाएगा। हम इसमें 1 कप मैक्रोनी डाल देंगे।

Macaroni Recipe in Hindi
Macaroni Recipe In Hindi Easy

आप इसमें कोई भी डिजाइन का मैक्रोनी पास्ता यूज कर सकते हैं तो इसे अच्छे से उबल जाने दे जैसे ही ये ट्रांसपेरेंट दिखने लगेगा। हम गैस को ऑफ कर देंगे तो यहां पर यह अच्छे से पक गया। अब इसको यहां पर बंद कर दे

Macaroni Recipe in Hindi
Macaroni Recipe Indian Style Veg In Hindi

और इसे हम तुरंत छान लेंगे। अगर यह ज्यादा उबल जाए तो आप इसे ठंडे पानी से एक बार वॉश कर ले जो  स्टार्च है, वह निकल जाएगा और यह चिपचिपा कम होगा। यहां पर यह जो मैक्रोनी है, वह उबल गया है तो इसमें स्ट्रेन कर लेती हूं

Macaroni Recipe in Hindi
Tasty Macaroni Recipe In Hindi

और इसे हम थोड़ी देर पंखे के नीचे रहेंगे। तब तक हम सब्जी फ्राई कर लेते हैं तो सब्जी फ्राई करने के लिए एक पैन गर्म करूंगी। इसमें 2 से 3 चम्मच तेल डाल दो।

Macaroni Recipe in Hindi
How To Make Macaroni Recipe In Hindi

तेल की गर्म होती हम इसमें लहसुन

Macaroni Recipe in Hindi
Vegetable Macaroni Recipe In Hindi

और प्याज डाल देंगे तो मैंने यहां पर 5 लेसन के गलिया को बारीक कटा है और इसके बाद 1 मीडियम साइज का प्याज,

Macaroni Recipe in Hindi
Macaroni Banane Ki Recipe In Hindi

लहसुन और प्याज को पहले हम 2 मिनट तक भुनलेंगे। गैस को मीडियम रखे

Macaroni Recipe in Hindi
Macaroni Recipe In Hindi At Home

और प्याज का कलर जैसे ही  थोड़ा सा चेंज हो जाएगा। हम इसमें बाकी सब्जियां डालेंगे। प्याज को थोड़ा सा  2 मिनट के लिये पका ले। पकाने के बाद यह थोडा लाइट ब्राउन हो चुका है तो अब हम इसमें थोड़ी सी गाजर, मसरूम और शिमिला मिर्च डाल दे। आप को जो सब्जी पसंद हो ऐड कर लो।

Macaroni Recipe in Hindi
Macaroni Recipe Indian Style In Hindi

ओर सब्जी को  2 मिनट और तक पकाएंगे। सब्जियों को बहुत ज्यादा नहीं पकाना है। इनको अच्छे से मिला दे और 2 मिनट के लिए हम इसे छोड़ देंगे।

Macaroni Recipe in Hindi
Recipe For Macaroni In Hindi

उसके बाद हम इसमें सॉस डालेंगे? गैस को मीडियम रखेंगे और इसमें 1 चम्मच विनेगर,

Macaroni Recipe in Hindi
Simple Macaroni Recipe In Hindi

1 चम्मच सोया सॉस में यहाँ पर डार्क सोया सॉस डाल रही हु

Macaroni Recipe in Hindi
Macaroni Recipe In Hindi

और 1 चम्मच ग्रीन चिली सॉस,

Macaroni Recipe in Hindi
Macaroni Pasta Recipe In Hindi

1 चम्मच रेड चिली सॉस,

Macaroni Recipe in Hindi
How To Make Macaroni In Hindi Recipe

2 बडी चम्मच टमाटो सॉस

Macaroni Recipe in Hindi
Masala Macaroni Recipe In Hindi

और 1 बडी चम्मच स्चेज्वान चटनी आप के पास है तो ज़रुर यूज़ करे

Macaroni Recipe in Hindi
Macaroni Recipe In Hindi Easy

अब इन सब को अच्छे से मिला दे गैस को मिडियम रखे है और उसे 10 से 15 सेकंड के लिए पक जाने दे और यहां पर गैस के फ्लैम को थोड़ा लो रखा और इसे थोडा पकने दे

Macaroni Recipe in Hindi
Macaroni Recipe Indian Style Veg In Hindi

जैसे ही सॉस सब्जी में अच्छे से मिल जाये तो हम इसमें डालेगे कॉर्नफ्लौर। मैने यहाँ 1 बड़ी चम्मच कॉर्नफ्लौर लिया है

Macaroni Recipe in Hindi
Tasty Macaroni Recipe In Hindi

उसमें ¼ कप पानी मिला दिया है।

Macaroni Recipe in Hindi
How To Make Macaroni Recipe In Hindi

इस घोल को इसमें डाल देगे। एक साथ पूरा घोल नहीं डाले। 3 से 4 बड़े चम्मच घोल डालेगे। अगर आपको  ग्रवि वाली चाहिए तो पुरा घोल डाल दे

Macaroni Recipe in Hindi
Vegetable Macaroni Recipe In Hindi

अब इसमें ¼ कप पानी डाल देंगे

Macaroni Recipe in Hindi
Macaroni Banane Ki Recipe In Hindi

¼ छोटी चम्मच नमक डालदे याद रहे की सोया सॉस में नमक होते है तो नमक का यूज़ हिसाब से करे

Macaroni Recipe in Hindi
Macaroni Recipe In Hindi At Home

अब मैने इसको मिला दिया है

Macaroni Recipe in Hindi
Macaroni Recipe Indian Style In Hindi

इसे उबल जाने तक वेट करेंगे तो गैस को लो या फिर मीडियम रखें तो हम इसे ऐसे ही मीडियम गैस पर आधे मिनट के लिए छोड़ देंगे ताकि इस में उबाल आ जाए जैसे यह उबलने लगेगा। हम इसमें उबला हुआ मैक्रोनी डाल देंगे या पर सॉस हमारा रेडी है।

Macaroni Recipe in Hindi
Recipe For Macaroni In Hindi

अब हम इसमें यह मैक्रोनी डाल देंगे

Macaroni Recipe in Hindi
Simple Macaroni Recipe In Hindi

और इसके साथ-साथ ¼ छोटा चम्मच काली मिर्च का पाउडर डाल देंगे।

Macaroni Recipe in Hindi
Veg Macaroni Recipe In Hindi

बस इसमें और कुछ भी नहीं करना है। इसे मिला देना है तो गैस का फ्लेम यहाँ पर मैने लो रखा है इसे अच्छे से मिला दे ताकि सॉस और  मैक्रोनी जो है, वह अच्छे से मिक्स हो जाए

Macaroni Recipe in Hindi
Macaroni Recipe In Hindi

तो जब हम इसे चाइनीस बना ही रहे तो लास्ट में थोड़ा सा स्प्रिंग अनियन डाल देते। इसे इसका स्वाद बहुत अच्छा आएगा।

Macaroni Recipe in Hindi
Macaroni Pasta Recipe In Hindi

मैक्रोनी जो है वह बनकर तैयार हो चुका हैं। इसके बाद इसे अच्छे से मिला दे और गैस को बंद कर दे।

Macaroni Recipe in Hindi
How To Make Macaroni In Hindi Recipe

इसका कलर एकदम अल्टीमेट आया है। आपने चाइनीस स्टार्टर तो बहुत खाया होगा। आप इस मैक्रोनी को एक बार चाइनीस स्टाइल में बना कर देखिए। आपको बहुत पसंद आएगा।

Macaroni Recipe in Hindi
Masala Macaroni Recipe In Hindi

आप इंस्टाग्राम पर जाकर Macaroni की ओर भी की फोटोज को देख सकते है। आगे और भी रेसिपीज देखने के लिए हमारे ब्लॉग Recipe In Hindi Guide से जुड़े रहिये।

Leave a Comment