Tasty Indian Bf Recipe in Hindi – Indian Veg Breakfast Recipes

Hello Guys आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग में आज मै आपको Tasty Indian Bf Recipe in Hindi में बनाना सिखाऊंगी। आप सबको पता होगा की Tasty Breakfast करना सभी को बहुत पसंद है। तो चलिए नीचे दिए गए मेरी रेसिपी को पूरा पढ़िए और सही से फोटोज को Step By Step देखखर Tasty Indian Breakfast बनाइये।

Indian Bf Recipe in Hindi Ingredients

  1. 2 मीडियम साइज़ के आलू
  2. 1 कप गेहूं का आटा
  3. थोडा सा धनिया पत्ता
  4. स्वाद अनुसार नमक
  5. 1 प्याज लम्बाई में कटा हुआ
  6. 2 बारीक़ कटी हुई हरी मिर्च
  7. 1 इंच अदरक घिसा हुआ
  8. 1 चम्मच जीरा
  9. 1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  10. टोमेटो सॉस
  11. हरी चटनी
  12. 2 चम्मच मैदा
  13. थोडा सा नमक
  14. पानी
  15. 2 बड़ी चम्मच तेल

Indian Bf Recipe in Hindi

आज हम शेयर कर रहे हैं। बहुत ही आसान झटपट बनने वाले नाश्ते की रेसिपी जिसे हम दो कच्चे आलू और आटे से बनाएंगे और इसमें आपको समोसा,  कचोरी  और पकौड़ी तीनों का स्वाद मिलेगा तो चलिए बनाना शुरू करते हैं।

Indian Bf Recipe in Hindi
Best Indian Breakfast Recipe In Hindi

इसके लिए हमने दो मीडियम साइज के कच्चे आलू को छीलकर लिया है।

Indian Bf Recipe in Hindi
Indian Bf Recipe In Hindi

अब सबसे पहले हम इन आलू को कद्दूकस कर लेंगे। इसके लिए मीडियम वाले जाली का इस्तेमाल करगे।

Indian Bf Recipe in Hindi
Easy Breakfast Recipe In Hindi

और कद्दूकस करने के बाद इनको दो तीन बार पानी से अच्छे से धो लीजिएगा जिससे कि आलू से स्टार्च निकल जाए।

Indian Bf Recipe in Hindi
Breakfast Recipe In Hindi

आलू को धोने के बाद इनको हमने इस्टेनेर में छान लीया है।

Indian Bf Recipe in Hindi
Best Indian Breakfast Recipe In Hindi

आलू से एस्टर पानी निकलने के लिये अच्छे से दबा लेंगे और दखेगे की आलू से पानी अच्छे से निकल गया है

Indian Bf Recipe in Hindi
Indian Bf Recipe In Hindi

तो अब हम इनको एक बाउल में डाल देंगे

Indian Bf Recipe in Hindi
Easy Breakfast Recipe In Hindi

और इसमें हम डालेंगे। प्याज , एक प्याज को हमने लंबाई में काट लीया है और इनके लच्छो को अलग कर लिया है।

Indian Bf Recipe in Hindi
Breakfast Recipe In Hindi

2 बारीक कटी हुई हरी मिर्च डाल देंगे। मेरे पास लाल मिर्ची थी। वह मैंने ले ली है

Indian Bf Recipe in Hindi
Best Indian Breakfast Recipe In Hindi

और 1 इंच अदरक को हमने ग्रेट करके ले लिया है,

Indian Bf Recipe in Hindi
Indian Bf Recipe In Hindi

1 चम्मच जीरा डालेंगे 

Indian Bf Recipe in Hindi
Easy Breakfast Recipe In Hindi

और 1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर,  थोड़ा सा हम इसमें बारीक कटा हरा धनिया डालेंगे

Indian Bf Recipe in Hindi
Breakfast Recipe In Hindi

और इनको अच्छे से मिला लेंगे और आप यहाँ सब्जियों में पत्ता गोभी, गाजर, शिमला मिर्च ले सकते हैं। मैंने बहुत कम चीजों से यह नाश्ता बनाया है और नमक हम इसमें बाद में डालेंगे क्योंकि नमक डालने से सब्जियां पानी छोड़ देती है तो चलिए अभी हम इसे साइड में रख देते हैं।

Indian Bf Recipe in Hindi
Best Indian Breakfast Recipe In Hindi

अब मैंने यहां पर रात का बचा हुआ हटा लिया है। आप चाहे तो एक कप गेहूं के आटे को गुथ लीजिए जैसे हम रोटी के लिए गुथा करते है

Indian Bf Recipe in Hindi
Indian Bf Recipe In Hindi

तो इस आटे को हम एक बार अच्छे से मसल लेंगे

Indian Bf Recipe in Hindi
Easy Breakfast Recipe In Hindi

और मसलने के बाद हम इसके चार-चार भाग कर रहे हैं,

Indian Bf Recipe in Hindi
Breakfast Recipe In Hindi

अब एक-एक ले लेंगे। इनको हाथों से रोल करके ठीक कर लेंगे।

Indian Bf Recipe in Hindi
Best Indian Breakfast Recipe In Hindi

इस तरह से सारी लोईया बनाकर तैयार कर लेंगे।

Indian Bf Recipe in Hindi
Indian Bf Recipe In Hindi

अब एक लोई लेंगे। इसे सूखे आटे में लपेट कर बेल लेंगे।

Indian Bf Recipe in Hindi
Easy Breakfast Recipe In Hindi

इसे रोटी से थोड़ा बड़ा ही बेलगे और रोटी जितना पतला रखेंगे । देखिए इस तरह से।

Indian Bf Recipe in Hindi
Breakfast Recipe In Hindi

इस तरह से मैंने सभी लोईयो की रोटियां बना कर तैयार कर ली है।

Indian Bf Recipe in Hindi
Best Indian Breakfast Recipe In Hindi

अभी आलू का मिश्रण लेंगे। इसमें हम एक छोटा चम्मच नमक डाल देंगे

Indian Bf Recipe in Hindi
Indian Bf Recipe In Hindi

और इसे अच्छे से मिला लेंगे। नमक को हमने अच्छे से मिक्स  कर लीया  है।

Indian Bf Recipe in Hindi
Easy Breakfast Recipe In Hindi

अब एक रोटी लेनी है । इसे चकले के ऊपर रखे

Indian Bf Recipe in Hindi
Breakfast Recipe In Hindi

और इसके ऊपर टोमेटो सॉस, हरी चटनी या शेजवान ही ऐसी जॉनसन सॉस जो भी आपके पास हो वह ले लीजिए। मैंने यहाँ पर टोमेटो सॉस ली है। इससे रोटी के ऊपर अच्छे से फैला लीजिए।

Indian Bf Recipe in Hindi
Breakfast Recipe In Hindi

और अब इसके ऊपर? दो से तीन चम्मच आलू का मिश्रण रखें

Indian Bf Recipe in Hindi
Best Indian Breakfast Recipe In Hindi

और इसे भी अच्छे से फैला लीजिए।

Indian Bf Recipe in Hindi
Indian Bf Recipe In Hindi

अब इसके ऊपर एक और रोटी रखी है और हाथों से इसे ऊपर से बराबर कर लीजिए।

Indian Bf Recipe in Hindi
Easy Breakfast Recipe In Hindi

मैंने यहां पर हरी चटनी ली है और इसे रोटी के ऊपर लगाएंगे

Indian Bf Recipe in Hindi
Breakfast Recipe In Hindi

और इसके ऊपर भी हम आलू का मिश्रण रखेंगे

Indian Bf Recipe in Hindi
Best Indian Breakfast Recipe In Hindi

और इसी बराबर से फैला लेंगे। चटनी आप अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हैं

Indian Bf Recipe in Hindi
Indian Bf Recipe In Hindi

अब इसके ऊपर हमने एक और रोटी रखी है।

Indian Bf Recipe in Hindi
Easy Breakfast Recipe In Hindi

इसके ऊपर भी हमने टोमेटो सॉस लगाया है

Indian Bf Recipe in Hindi

और इसके ऊपर हम आलू का मिश्रण लगाएंगे

Indian Bf Recipe in Hindi
Breakfast Recipe In Hindi

और इसी दूसरी रोटी  से कवर कर लेंगे।

Indian Bf Recipe in Hindi
Best Indian Breakfast Recipe In Hindi

इस तरह से हमने एक के ऊपर एक चारों रोटियां लगा दी है। अब किनारे की तरफ से उठाएंगे और इसे अच्छे से चिपका लेंगे जिससे आलू का मिश्रण बाहर ना निकले।

Indian Bf Recipe in Hindi
Indian Bf Recipe In Hindi

अब एक स्क्रीमर वाली प्लेट ले लीजिए या कोई भी जाली वाला बर्तन जिसमें आप स्टीम करते  हो, इसे ऑयल से ग्रीस कर लीजिए।

Indian Bf Recipe in Hindi
Easy Breakfast Recipe In Hindi

और इसके ऊपर यह रोटी रख दीजिए।

Indian Bf Recipe in Hindi
Breakfast Recipe In Hindi

इनको स्टीम करने के लिए हमने एक बड़े बर्तन में एक गिलास पानी गर्म कर लिया है।

Indian Bf Recipe in Hindi
Best Indian Breakfast Recipe In Hindi

इसके ऊपर हम यह बर्तन रखेंगे

Indian Bf Recipe in Hindi
Indian Bf Recipe In Hindi

और इसे कवर करके 7 से 8 मिनट तक स्टीम कर लेंगे।

Indian Bf Recipe in Hindi
Easy Breakfast Recipe In Hindi

7 से 8 मिनट बाद यह अच्छे से स्टीम हो चुका है

Indian Bf Recipe in Hindi
Breakfast Recipe In Hindi

तो अब हम इसे निकाल लेंगे और इसे अच्छे से ठंडा कर लेंगे और ठंडा होने के बाद बर्तन से बहुत आसानी से निकल जाता है

Indian Bf Recipe in Hindi
Best Indian Breakfast Recipe In Hindi

तो चलिए इसे हम निकाल कर प्लेट में रख लेते हैं

Indian Bf Recipe in Hindi
Indian Bf Recipe In Hindi

और इसके पीसेज कट कर लेते हैं। मैं इसके आठ भाग कर रही हूं ट्रायंगल शेप में। और आप इसको बनाकर फ्रीज में दो से तीन दिन तक स्टोर करके भी रख सकते हैं। यह बिना फ्राई किया भी बहुत टेस्टी लगता हैं और हेल्दी भी है

Indian Bf Recipe in Hindi
Easy Breakfast Recipe In Hindi

और फ्राई करना हो तो फटाफट से घोल तैयार कर लीजिए जिससे कि बहुत ही क्रिस्पी लगेंगी, तो इसे लिये एक बाउल लीजिय उसमे दो चम्मच मेदा ले और इसमें थोडा सा नमक ओर पानी  डालकर गोल  तैयार कर लीजिये।

Indian Bf Recipe in Hindi
Breakfast Recipe In Hindi

इस गोल में  इन पीसेज को अच्छे से डीप कर ले

Indian Bf Recipe in Hindi
Best Indian Breakfast Recipe In Hindi

और  इनको फ्राई  कर लगे।  फ्राई  करने के लिए एक पैन  लिया है और उसमे  2  बड़ी चम्मच  तेल को गर्म कर लिया है।

Indian Bf Recipe in Hindi
Indian Bf Recipe In Hindi

इसमें हम इन  पीसेज को  एक-एक कर के डाल दगे जितने की पैन में आ जाये और इनको  धीमी आच में फ्लेम कर लगे।

Indian Bf Recipe in Hindi
Easy Breakfast Recipe In Hindi

एक तरफ से ऑरेंज हो गया है तो इसको  पलट देगे।

Indian Bf Recipe in Hindi
Breakfast Recipe In Hindi

दोनों साइड से अच्छे से फ्राई होने के बाद हम इनको निकल देगे। बहुत कम तेल में ये फ्राई  हो जाते है और गेहूं के आटे से बना तो बाजार में मिलाने वाले समोसा,  कचोरी  और पकौड़ी से कई ज्यादा हेअलथी है और टेस्टी भी ओर बनाना भी असान है तो इसको  जरुर बनाये, इसको सभी बहुत पसंद से खायेगे। आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताये।

Indian Bf Recipe in Hindi
Best Indian Breakfast Recipe In Hindi

आप इंस्टाग्राम पर जाकर Kheer की ओर भी की फोटोज को देख सकते है। आगे और भी रेसिपीज देखने के लिए हमारे ब्लॉग Recipe In Hindi Guide से जुड़े रहिये।

Leave a Comment